Videos

Images

Quotes/Jokes

FunnyTube

Motivational Quotes

Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS



​दर्द” हूँ इसीलिए तो


​दर्द” हूँ

इसीलिए तो उठा हूँ मैं,

“ज़ख्म” होता

तो कब का भर गया होता ….

…… ……

कोई-कोई मैसेज


कोई-कोई मैसेज वाकई कमाल होता
है आप स्वयं पढ़िये….

कितना सत्य है ना…..?
💐💐भक्ति जब भोजन में प्रवेश करती है,
भोजन ” प्रसाद “बन जाता है.।
💐💐
भक्ति जब भूख में प्रवेश करती है,
भूख ” व्रत ” बन जाती है.।
💐💐
भक्ति जब पानी में प्रवेश करती है,
पानी ” चरणामृत ” बन जाता है.।
💐💐
भक्ति जब सफर में प्रवेश करती है,
सफर ” तीर्थयात्रा ” बन जाता है.।
🍁🍁
भक्ति जब संगीत में प्रवेश करती है,
संगीत ” कीर्तन ” बन जाता है.।
🍁🍁
भक्ति जब घर में प्रवेश करती है,
घर ” मन्दिर ” बन जाता है.।
🌸🌸
भक्ति जब कार्य में प्रवेश करती है,
कार्य ” कर्म ” बन जाता है.।
🌸🌸
भक्ति जब क्रिया में प्रवेश करती है,
क्रिया “सेवा ” बन जाती है.। और…
🌻🌻
भक्ति जब व्यक्ति में प्रवेश करती है,
व्यक्ति ” मानव ” बन जाता है..।
🙏🙏🌺🌸🌷

👉🏻 लोग अक्सर मुझसे


👉🏻 लोग अक्सर मुझसे पुछते हैं जगह – जगह तुम्हारी बहुत “निन्दा ” हो रही है..☝🏻
और मेरा एक ही जवाब होता है ।।
“निन्दा ” उसी की होती है जो जिन्दा है ।
तारीफ तो हमेशा मरे हुये की होती है…🖋
बस अपने विश्वास में जियो..👍🏻

👉🏻अच्छे काम करते रहिये चाहे लोग तारीफ करें या न करें..
☝🏻आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है..सूरज’ फिर भी उगता है….

रावण जब मृत्यु शय्या


रावण जब मृत्यु शय्या पर था, तो उसने राम से एक बहुत ही अच्छी बात कही कि, में तुमसे हर मामले में बड़ा हुं, उम्र में, बुद्धि मे, बल मे, मेरा कुटुम्ब भी तुमसे बड़ा है, मेरी लकां सोने की है, धन दौलत मे भी, मेरा राज्य भी तुमसे बड़ा है, इन सबके बाद भी में हार गया, जानते हो क्यों, क्यों कि तुम्हारा भाइ तुम्हारे साथ था और मेरा भाई मेरे खिलाफ था।.

अंदरुनी एकता बनाये रखो। क्योकि —किसी भी पेड़ के कटने का किस्सा न होता, अगर कुल्हाड़ी के पीछे लकड़ी का हिस्सा न होता।

‪#‎अक्सर‬ वही लोग उठाते


‪#‎अक्सर‬ वही लोग उठाते है # हम पर
‪#‎उंगलिया‬ …

…..
..
‪#‎जिनकी‬ हमें छूने की ‪#‎औकात‬ नहीं
होती

*”हमें अक्सर* *महसूस होता है* *कि


*”हमें अक्सर*
*महसूस होता है*
*कि दूसरों का जीवन*
*अच्छा है…………*

*लेकिन*
*हम ये भूल जाते है कि*
*उनके लिए*
*’हम भी दूसरे ही है…”*
😊😊😊😊😊😊😊

किसी को क़ुरान में


किसी को क़ुरान में ईमान

न मिला
किसी को गीता में ज्ञान
ना मिला

उस बन्दे को आसमान में क्या
रब मिलेगा
जिसको इंसान में इंसान
ना मिला 🙏🏻🙏🏻

Ashish: पुष्प की अभिलाषा


Ashish: पुष्प की अभिलाषा तो आपने जरूर पढ़ी होगी।
आज जूते की अभिलाषा भी पढ़िये।

“जूते👞 की अभिलाषा”
चाह नही मैं विश्व सुंदरी के, पग में पहना जाऊँ।
चाह नही दूल्हे के पग में रह, साली को ललचाऊँ।
चाह नहीं धनिकों के चरणो में, हे हरि डाला जाऊँ।
ए.सी. में कालीन पे घूमूं, और भाग्य पर इठलाऊ।
मुझे निकालो पैर खोल कर उस मुंह पर तुम देना फेंक।
जिस मुँह से भी निकल रहा हो देशद्रोह का नारा एक !!
👞👞

👌‎परख‬ 👌


👌‎परख‬ 👌

बडो से बात करने का
तरीका आपकी
“तमीज” बताता है .

और छोटों से बात
करने का तरीका
आपकी “परवरिश “.

अपने शब्दों में ताकत
डालें आवाज में नहीं

क्यूंकि बारिश से फूल
उगते हैं, तूफ़ान से नहीं…
👌👌👌👌👌👌👌👍

🌿🌷🌴🌹🍃 🌹आज का सुविचार 🌹


🌿🌷🌴🌹🍃
🌹आज का सुविचार 🌹

डाली से टूटा फूल फिर
से नहीं लग सकता है
मगर……
डाली मजबूत हो तो
उस पर नया फूल
खिल सकता है!

इसी तरह ज़िन्दगी में
खोये पल को ला नहीं सकते
मगर……
हौसलें व विश्वास से
आने वाले हर पल को
खुबसूरत बना सकते हैं!
🌿🍁 जय श्रीकृष्ण 🍁🌿
✔✔💥💥✔✔


Next Page Previous Page