Categories
More
FunnyTube. All rights reserved.
Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS
पहली बार किसी कविता को पढ़कर आंसू आ गए । :|:| दुध पिलाया जिसने छाती से निचोड़कर मैं ‘निकम्मा, कभी 1 ग्लास पानी पिला न सका । 😭 बुढापे का “सहारा,, हूँ ‘अहसास’ दिला न सका पेट पर सुलाने वाली को ‘मखमल, पर सुला न सका । 😭 वो ‘भूखी, सो गई ‘बहू, के ‘डर, से एकबार मांगकर मैं “सुकुन,, के ‘दो, निवाले उसे खिला न सका । 😭 नजरें उन ‘बुढी, “आंखों से कभी मिला न सका । वो ‘दर्द, सहती रही में खटिया पर तिलमिला न सका । 😐 जो हर “जीवनभर” ‘ममता, के रंग पहनाती रही मुझे उसे “दिवाली पर दो ‘जोड़ी, कपडे सिला न सका । 😭 “बिमार बिस्तर से उसे ‘शिफा, दिला न सका । ‘खर्च के डर से उसे बड़े अस्पताल, ले जा न सका । 😐 “माँ” के बेटा कहकर ‘दम,तौडने बाद से अब तक सोच रहा हूँ, ‘दवाई, इतनी भी “महंगी,, न थी के मैं ला ना सका । 😭 माँ तो माँ होती हे भाईयों माँ अगर कभी गुस्से मे गाली भी दे तो उसे उसका “Duaa” समझकर भूला देना चाहिए|✨,, ✨
अनमोल ज्ञान।।।।।। मौत के बात कौन सी चीज़ कितने देर जिन्दा रह सकती है……….. हिर्दय —-10 मिनट मस्तिष्क —- 20 मिनट आँखे —– 4 घंटे त्वाचा —– 5 दिन हड्डिया —- 30 दिन कर्म—– जन्मों जनम तक Write by sagar mahto🖋
झाड़ू जब तक एक सूत्र में बँधी होती है, तब तक वह “कचरा” साफ करती है। लेकिन वही झाड़ू जब बिखर जाती है तो खुद कचरा हो जाती है। इस लिये हमेशा संगठन से बंधे रहे, बिखर कर कचरा न बने । 🙏🏻🙏🏻
”कान्हा”, मुकद्दर का लिखा मैं मिटा नहीं सकता,,, अपनी मर्जी की खुशियां मैं पा नहीं सकता… पर इतना तो यकीन है मुझको मेरे गोविन्द,,, आपकी चौखट से मैं खाली जा नही सकता…
निंदा करना भी रोमिंग की तरह ही है… करो..तो भी दोष लगता है। और सुनो.. तो भी दोष लगता है। 🙏
: 🍂☘🍂☘🍂☘🍂☘ 📍सब दरवाजे बन्द हो जाएँ तो भी एक दरवाजा कभी बन्द नही होता और वह है 📖 ईश्वर का दरवाजा……! ⛳ उम्मीद ईश्वर से रखिए, 🌐 दुनिया से नही…..! 👤मैंने कहा : अपराधी हूं मैं, 👉🏾ईश्वर ने कहा : “क्षमा कर दूँगा” 👤मैंने कहा : परेशान हूँ मैं, 👉🏾ईश्वर ने कहा : “संभाल लूँगा” 👤मैने कहा : अकेला हूँ मैं 👉🏾ईश्वर ने कहा : ‘साथ हूँ मैं” 👤और मैंने कहा : “आज बहुत उदास हूँ मैं” 👉🏾ईश्वर ने कहा : “नजर उठा के तो देख, तेरे आस पास हूँ मैं…!”
बहतरीन अलफाज 👇👇 दुनिया के लीये आंसू बहाने का कोई फायदा नहीं हे…ऐ इंसान रो उस रब के आगे जो तेरे दो आंसुओ के बदले समन्दर जितने गुनाह भी माफ़ कर देता हे….
राम लिखा, रहमान लिखा…गीता📔 और कुरान 📕लिखा….जब बात हुयी पूरी दुनिया को एक लफ्ज में लिखने की ….तब मैंने🙏🙏🙏 “माँ”🙏🙏 का नाम लिखा..®™✒🙏🙏
🐾🐾🐾🌺🐾🐾🐾 मन ऐसा रखो कि किसी को बुरा न लगे। दिल ऐसा रखो कि किसी को दुःखी न करे। रिश्ता ऐसा रखो कि उसका अंत न हो। हमने परिवार को संभाला है मोतियों की तरह कोई गिर भी जाए तो झुक के उठा लो
💖जो जैसा है, उसे वैसा ही अपना लो.!! रिश्ते निभाने आसान हो जायेंगे..😘, 💖अच्छे के साथ अच्छे रहें…लेकिन बुरे के साथ बुरे नहीं बने… “क्योंकि” पानी से खून साफ कर सकते हैं लेकिन खून से खून नही |👏🏻 बात को समझे और अमल करें… 🌹सुप्रभात 🌹