Videos

Images

Quotes/Jokes

FunnyTube

Motivational Quotes

Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS



📿करते है मोल भाव


📿करते है मोल भाव भगवान
की मूर्ति खरीदते वक़्त ,

और फिर उसी मूर्ति से घर में
करोडो मांगते है…‼

ये नादानी भी,
सच मे बेमिसाल है…!

अंधेरा दिल मे है,
और दिये मन्दिरों मे जलाते हैं.!
😊😊😊😊

​”परखता” तो वक्त है,


​”परखता” तो वक्त है,

कभी हालात के रूप में

कभी मजबूरीयों के रूप में

भाग्य तो बस आपकी

काबिलियत देखता है!

जीवन में कभी किसी से

अपनी तुलना मत करो

आप जैसे हैं, सर्वश्रेष्ठ हैं,

ईश्वर की हर रचना अपने आप में

सर्वोत्तम है, अदभुत है।



🌷💐 सुप्रभात् 💐🌷



💐सुन्दर सुबह का मीठा


💐सुन्दर सुबह का मीठा मीठा नमस्कार..:)☺

ना घुमने के लिये कार चाहिए ,

ना गले के लिए हार चाहिए ,

🌺भगवद् गीता मे भगवान श्री कृष्णा ने बहुत
बड़ी बात कही है , !!🌷

जीवन के उद्धार के लिए केवल मित्र 👬, प्रेम और परिवार चाहिए…..
🌹🌻🌺🙏सुप्रभात🙏🌺🌻🌷🙏💕🌞🙏

​🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿


​🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿

जो सफर की

शुरुआत करते हैं,

वे मंजिल भी पा लेते हैं.

बस,

एक बार चलने का

हौसला रखना जरुरी है.

क्योंकि,

अच्छे इंसानों का तो

रास्ते भी इन्तजार करते हैं..

🌹 🌹 🌹🌹
🍂🍂👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻🌿🌿

🙏🏻🌹सुप्रभात🌹🙏🏻

छू ले आसमान ज़मीन


छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर, जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर, तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त, मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर.

दुनिया का सबसे अच्छा तोहफा “वक्त”


दुनिया का सबसे
अच्छा तोहफा
“वक्त” है।
क्योंकि,जब आप
किसी को अपना
वक्त देतें हैँ,
तो आप उसे अपनी
“जिंदगी”
का वो पल देतें हैं,
जो कभी
लौटकर नहीं आता….:)

झुका लेता हुं अपना


झुका लेता हुं अपना सर दूसरे_धर्मस्थलों के सामने
भी,
क्योंकि मुझे मेरा धर्म किसी धर्म का अपमान करने की
इजाजत नहीं देता..

मज़हब तो ये दो 👋हथेलियाँ ही बताती हैं,

जुड़ें तो 🙏’;पूजा’;
खुलें तो ‘;दुआ’; 👐कहलाती हे।

*एक कड़वा सत्य..*🙏🏻 *जब सिर्फ


*एक कड़वा सत्य..*🙏🏻

*जब सिर्फ ” हूँ ” , “हां ” करता था तू , तो- मै -तेरी हर बात समझ लेती थी…*

*आज जब बड़ा हो गया तो कहता है, ..”माँ तू कुछ नहीं समझती है” ।*😪

*देव शर्मा “सनातनी”*🙏🏻

🌹😊सौ बात की एक


🌹😊सौ बात की एक बात😊

*जिस घर में*
*मां बाप हंसते हैं*
*उसी घर में*
*भगवान बसते हैं*

Good morning ….

✏..””एक व्यक्ति ने भगवन


✏..””एक व्यक्ति ने भगवन से पुछा,,
“””…तुझे कैसे रिझाऊं मैं,,
“”…कोई वस्तु नहीं ऐसी जिसे तुझ पर चढाऊं मैं…!!

📍””भगवान ने उत्तर दिया””📍
“”…संसार की हर वस्तु तुझे मैनें दी है।।
“”…तेरे पास अपनी चीज सिर्फ तेरा “अहंकार” है,,
“””…जो मैनें नहीं दिया..””
“”..उसी को तूं मेरे “अर्पण” कर दे,,,
🙏””तेरा जीवन सफल हो जाएगा””🙏
🌞Good Morning 🌞


Next Page Previous Page