Videos

Images

Quotes/Jokes

FunnyTube

Motivational Quotes

Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS



*ज़िंदगी तो सभी के


*ज़िंदगी तो सभी के लिए*
*एक रंगीन किताब है ..!*
फर्क बस इतना है कि,
कोई हर पन्ने को दिल से
पढ़ रहा है; और
कोई दिल रखने के लिए;
पन्ने पलट रहा है।
हर पल में प्यार है,
हर लम्हे में ख़ुशी है ..!
*खो दो तो यादें हैं,*
*जी लो तो ज़िंदगी है ..!!*

🙏🏼 *शुभ प्रभात* 🙏🏼

🍃🎯🍃 🏆🏆🏆 🍃🎯🍃 *मँज़िले बड़ी


🍃🎯🍃 🏆🏆🏆 🍃🎯🍃
*मँज़िले बड़ी ज़िद्दी होती हैँ , हासिल कहाँ नसीब से होती हैं !*

*मगर वहाँ तूफान भी हार जाते हैं , जहाँ कश्तियाँ ज़िद पर होती हैँ !*

*भरोसा ” ईश्वर ” पर है, तो जो लिखा है तकदीर में, वो ही पाओगे !*

*मगर , भरोसा अगर ” खुद ” पर है ,तो ईश्वर वही लिखेगा , जो आप चाहोगे !!!*
🍃🎯🍃 🏆🏆🏆 🍃🎯🍃

☀☁☀☁☀☁☀☁☀☁☀☁☀☁☀☁☀☁☀☁ “ज़िन्दगी की गागर पर


☀☁☀☁☀☁☀☁☀☁☀☁☀☁☀☁☀☁☀☁

“ज़िन्दगी की गागर पर बैठा समय का कौआ….
दिन रात के कंकर डाल डाल कर उम्र का पानी पी रहा है…
और इंसान समझता है वो जी रहा है..!!”

☀☁☀☁☀☁☀☁☀☁☀☁☀☁☀☁☀☁☀☁

प्रेम एकवार मृत्यु ने


प्रेम एकवार मृत्यु ने सवाल पुछे छे..
“मने लोको चाहे छे
पण तने लोको केम धिक्कारे छे.”
मृत्यु- केम के तु एक वहेम छे
अने हु एक सत्य छु.”..!!

🙏🏻

💥💥💥 आज का सुविचार


💥💥💥 आज का सुविचार 💥💥💥

🔹 *सदैव ध्यान रखें* 🔹

*जिनके मन में निरंतर नकारात्मक*

*विचार उठते रहते है…*

*उनके लिए सकारात्मक जीवन जी पाना*

*असम्भव सा होता है…!!*

🌷🌷

*सुखमय शांत जीवन का आधार*

*”सकारात्मक विचार”*

🌹 🌹🌹🌹

* *


*
*
:::::: Best Lines ::::::
हालात के कदमों मे
कलंदर नही गिरता
टुटे कभी आसमान से तारा तो
जमीन पर नही गिरता
गिरते है समंदर मे बङे शौक से दरिया
लेकीन .. कोई समंदर कभी
दरियाॅं मे नही गिरता

!!!! ॐ नम: शिवाय !!!!

🌹🌹आधी रोटी का कर्ज… पत्नी


🌹🌹आधी रोटी का कर्ज…
पत्नी बार बार मां पर इल्जाम लगाए जा रही थी और पति बार बार उसको अपनी हद में रहने की कह रहा था
लेकिन पत्नी चुप होने का नाम ही नही ले रही थी व् जोर जोर से चीख चीखकर कह रही थी कि
“उसने अंगूठी टेबल पर ही रखी थी और तुम्हारे और मेरे अलावा इस कमरें मे कोई नही आया अंगूठी हो ना हो मां जी ने ही उठाई है।।

बात जब पति की बर्दाश्त के बाहर हो गई तो उसने पत्नी के गाल पर एक जोरदार तमाचा दे मारा
अभी तीन महीने पहले ही तो शादी हुई थी ।
पत्नी से तमाचा सहन नही हुआ
वह घर छोड़कर जाने लगी और जाते जाते पति से एक सवाल पूछा कि तुमको अपनी मां पर इतना विश्वास क्यूं है..??

तब पति ने जो जवाब दिया उस जवाब को सुनकर दरवाजे के पीछे खड़ी मां ने सुना तो उसका मन भर आया पति ने पत्नी को बताया कि
“जब वह छोटा था तब उसके पिताजी गुजर गए मां मोहल्ले के घरों मे झाडू पोछा लगाकर जो कमा पाती थी उससे एक वक्त का खाना आता था
मां एक थाली में मुझे परोसा देती थी और खाली डिब्बे को ढककर रख देती थी और कहती थी मेरी रोटियां इस डिब्बे में है
बेटा तू खा ले
मैं भी हमेशा आधी रोटी खाकर कह देता था कि मां मेरा पेट भर गया है मुझे और नही खाना है
मां ने मुझे मेरी झूठी आधी रोटी खाकर मुझे पाला पोसा और बड़ा किया है
आज मैं दो रोटी कमाने लायक हो गया हूं लेकिन यह कैसे भूल सकता हूं कि मां ने उम्र के उस पड़ाव पर अपनी इच्छाओं को मारा है,
वह मां आज उम्र के इस पड़ाव पर किसी अंगूठी की भूखी होगी ….
यह मैं सोच भी नही सकता
तुम तो तीन महीने से मेरे साथ हो
मैंने तो मां की तपस्या को पिछले पच्चीस वर्षों से देखा है…
यह सुनकर मां की आंखों से छलक उठे वह समझ नही पा रही थी कि बेटा उसकी आधी रोटी का कर्ज चुका रहा है या वह बेटे की आधी रोटी का कर्ज…🌹🌹

एक अमेरिकन बोला भाई


एक अमेरिकन बोला भाई साहब बताइये अगर आपका भारत महान है तो सँसार के इतने आविष्कारों में आपके देश का क्या योगदान है??

हिन्दुस्तानी – अरे अमरीकन सुन!!…

१. संसार की पहली फायर प्रूफ लेडी भारत में हुई!!

नाम था “होलिका” आग में जलती नही थी!!

इसीलिए उस वक्त फायर ब्रिगेड चलती नही थी!!

२. संसार की पहली वाटर प्रूफ बिल्डिँग भारत में हुई!!

नाम था भगवान विष्णु का “शेषनाग”!!

काम तो ऐसे जैसे “विशेषनाग” !!

३. दुनिया के पहले पत्रकार भारत में हुए!!

“नारदजी”

जो किसी राजव्यवस्था से नही डरते थे!!

तीनों लोक की सनसनीखेज रिपोर्टिँग करते थे!!

४. दुनिया के पहले कॉँमेन्टेटर

“संजय”

हुये, जिन्होंने नया इतिहास बनाया!!

महाभारत के युद्ध का आँखो देखा हाल अँधे ” ध्रतराष्ट ” को उन्ही ने सुनाया!!

५. दादागिरी करना भी दुनिया को हमने सिखाया क्योंकि वर्षो पहले हमारे

” शनिदेव ”

ने ऐसा आतँक मचाया कि

” हफ्ता ”

वसूली का रिवाज उन्ही के शिष्यो ने चलाया!!

आज भी उनके शिष्य हर शनिवार को आते है!

उनका फोटो दिखाकर हफ्ता ले जाते है!!

6. दुनिया का पहला Bodybuilder – अंजलि पुत्र

” हनुमान ” और

दूसरा Bodybuilder –

” भीम ”

तब तुमरा American Arnold पैदा भी नहीं हुआ था!

अमेरिकन बोला दोस्त फालतू की बातें मत बनाओ!

कोई ढ़ंग का आविष्कार हो तो बताओ!!

जैसे हमने इँसान की किडनी बदल दी, बाईपास सर्जरी कर दी आदि!!

हिन्दुस्तानी बोला रे अमरीकन सर्जरी का तो आइडिया ही दुनिया को हमने दिया था!!

तू ही बता

” गणेशजी ”

का ऑपरेशन क्या तेरे बाप ने किया था!!

अमरीकन हडबडाया!!

गुस्से मेँ बडबडाया!!

देखते ही देखते चलता फिरता नजर आया!!

तब से पूरी दुनिया को हम पर मान है!!!

दुनिया में देश कितने ही हो पर सब में मेरा “भारत” महान है..

हिन्दुस्तानी होने पर थोडा सा भी गर्व है तो इसे शेयर जरूर करे।।

I LOVE MY INDIA

*💚💚पत्थर की मूरत को


*💚💚पत्थर की मूरत को दीया जलाने की जरूरत नही है दोस्तों..!!*
*किसी का दिल न जले बस ये ध्यान रहे तो समझो पूजा हो गई..!!💚💚*

*अच्छा सुनो,* *मदर्स डे का


*अच्छा सुनो,*
*मदर्स डे का डेमो हो गया हो तो*
*बाकी 364 दिन*
*भी माँ का ख्याल रखना!*
💐👍😊


Next Page Previous Page