Videos

Images

Quotes/Jokes

FunnyTube

Shayari

Amazing Shayari collection the internet Shayari for every mood



ये जो सिलसिला चल


ये जो सिलसिला चल पड़ा है, जहां में रिश्वतों का,
तुम भी कुछ ले दे कर मेरे क्यों
नहीं हो जाते.

दोस्ती हर चहरे की


दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना,
क्योकी दोस्ती जरा सी नादान होती है..

खुद भी रोता है


खुद भी रोता है और मुझे भी रुला के जाता है,
ये बारिश का मौसम उसकी याद दिला के जाता है

कैद कर लो , अपनी


कैद कर लो ,
अपनी बाहों में,
उम्र भर के लिए ,
कि अपना गुनाह -ए- मोहब्बत ,
कुबूल है मुझे ..!!

तेरी एक हँसी पे


तेरी एक हँसी पे ये दिल कुर्बान कर जाऊँ,
ऐतराज ना हो अगर तो तेरा दिल चुरा ले जाऊँ,
ना बहने दुँ कभी इन आँखों से आँसू,
तु कहे तो तेरे सारे सितम सह जाऊँ।
हँसता हुआ रखूँ तेरे लबों को हमेशा,
छू कर जिन्हें वो प्यारी मुस्कान दे जाऊँ,
दिल से लगा के रखूँ तुम्हें,
मन तो करता है तुम्हें खो जाऊँ,
सुनता ही रहूँ तुम्हारी धड़कनों को,
और अपने दिल की हर बात कह जाऊँ,
गम को कभी करीब ना आने दूँ,
और तुम्हें जिन्दगी की खुशीयाँ तमाम दे जाऊँ..

कोहनीर हीरे से तराशा


कोहनीर हीरे से तराशा हुआ ये हसीन बदन
इतना खूबसूरत है की गले से लगाने को जी चाहता है,
तेरे सुर्ख होंटों में तेर्क्ति है ये रंगीन शराब
जिसे पे कर भहक जाने को जी चाहता है,

नरम सीने में धडकते हैं वह नाज़ुक तूफ़ान
जिन की लहरों में उतर जाने को जी चाहता है,
तुम से क्या रिश्ता है, कब से है, यह मालूम नहीं,
लेकिन इस हुस्न पे मर जाने को जी चाहता है,
रख ले कल के लिए यह दूसरी पाज़ेब दिल,
कल इस बज़्ज़्म में फिर आने को जी चाहता है,
बे-खबर सोये हैं वह लूट के नींदें मेरी,
जज़्बा-इ-दिल पे तरस खाने को जी चाहता है,
कब से खामोश हो ओ जाने जहाँ कुछ तो बोलो,
क्या अभी भी सितम और ढाने को जी चाहता है,
छोड कर तुम को कहाँ चैन मिलेगा हम को,
यहीं जीने यहीं मर जाने को जी चाहता है,

अपने हाथों से संवरा है तुम्हें क़ुदरत ने,
देख केर देखते रह जाने को जी चाहता है,
नूर ही नूर झलकता है हसीं चेहरे से,
बस यहीं सजदे में गिर जाने को जी चाहता है,
मेरे दमन को कोई और न छू पायेगा ,
तुम को छू कर कसम यह खाने को जी चाहता है,
चाँद चेहरा है तेरा और नज़र है बिजली,
एक एक जलवे पे मर जाने को जी चाहता है,
चाँद की हस्ती ही क्या सामने जब सूरज हो,
आप के क़दमों में मिट जाने को जी चाहता है…

Teri Chahat Ke Ik


Teri Chahat Ke Ik Ik Pal,Mere Lahoo Mein Utartey Rahe.Sansoon Ne Ro Ro Ke Mangi Hai Rab Se Dua,Mar Ke Be Tum Pe Martey Rahe.Sanoon Ne Sansoon Par Likh Di Jo Dastan,Hum Wo Dastaan Apni Rooh Se Kehtey Rahe…Happy rose day!!!

Aap Kare Na Kare


Aap Kare Na Kare Yaad Hum Ko,
Hum Aap Ko Yaad Karenge,
Mobile K Saath Dafnana,
Network Milega Toh Kabar Se B Sms Bindaas Karenges……

Hai Chand Ka Muhn


Hai Chand Ka Muhn Bhi Utra Utra,
Taro Ne Chamkna Chod Diya,
Jis Din Se Juda Wo Humse Huye,
Is Dil Ne Dhadkna Chod Diya………..

Dil Karda Hai Tere


Dil Karda Hai Tere Kol Aa Ke Rukk Jaavan,
Teri Bukkal Vich Rakh Ke Siir Mukk Jaavan,
Hanju Banke Digga Terian Akhan Da,
Tere Bullan De Kol Aa Ke Sukk Jaavan shergill…….


Next Page Previous Page