Upload

उसके साथ रहते रहते


उसके साथ रहते रहते हमें चाहत सी हो गई,
उससे बात करते करते हमें आदत सी हो गई,
एक पल भी ना मिले तो नज़रे बेचैन सी रहती है,
दोस्ती निभाते निभाते हमें महोब्बत सी हो गई..

जितना जलाया है तुमने


जितना जलाया है तुमने प्यार में मुझको,
दिल तो करता है की मै भी जलाऊ तुझको,
अजनबी होता तो ऐसा भी कर लेता शायद ,
मगर तू तो अपना है कैसे सताऊ तुझको… …

Kabhi Wo Hum Pe


Kabhi Wo Hum Pe Jaan Dia Karti Thi
Jo Kehtay They Wo Maan Lia Karti Thi
Kal Anjaan Ban Kar Paas Se Guzar Gai
Woh Jo Door Se Pehchaan Lia Karte Thi

मेरे दिल की हर


मेरे दिल की हर बात तुम ही हो…..
खुशियों की सौगात तुम ही हो…..

मैं तो बस एक पल की तरह हूँ….
मेरा हर दिन,हर रात तुम ही हो……

एक बंज़र ज़मीन की तरह हूँ मैं….
इस ज़मीन पर जो आये बरसात वह तुम ही हो…..

मेरी ज़िन्दगी एक वीरान सफर है….
इस सफर में जो महकता है, वह गुल्ले-गुलज़ार तुम ही हो….

हर इंसान यहाँ जीता है सिर्फ अपनी साँसों की बौदलात….
पर मेरी सांसें भी हो जिसके लिए बेक़रार वह तुम ही हो….

मैं जो कुछ भी हो, वह तेरे ही सदके….
मेरे रग-रग में हैं जो शुमार वह तुम ही हो….

तेरी एक मुस्कान से कांटे भी फूल बन जाए…..
चाँद-सितारे भी है जिस पर निसार वह तुम ही हो….

कहते है मौत के बाद ही फ़रिश्ते नज़र आते है….
जीते जी मेरे नसीब में..
जिस फ़रिश्ते के मुझे हुए है दीदार वह तुम ही हो….

यह बात आँखों में अश्कों के मोती भर कर कहता हूँ…..
हमें है जिस पर खुद से ज़्यादा ऐतबार वह तुम ही हो…….

मेरा वजूद नहीं किसी


मेरा वजूद नहीं किसी तलवार और तख़्त ओ ताज का मोहताज,
में अपने हुनर और होंठो की हंसी से लोगो के दिल पे राज करता हैं!!!!