Upload

तुमको मिल जाएगा मुझसे


तुमको मिल जाएगा मुझसे बेहतर
मुझको मिल जाए तुमसे बेहतर.
पर कभी कभी लगता है ऐसे
हम एक दुसरे को मिल जाते तो होता सबसे बेहतर.

दिल के सागर में लहरें उठाया न करो
ख्वाब बनकर नींद चुराया न करो
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को
तुम ख़्वाबों में आ कर यूँ तड़पाया न करो

आप खुद नहीं जानते आप कितने प्यारे हो
जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता
आप कल भी हमारे थे और आज भी हमारे है

काश कोई खुशियों की दूकान होती
और मुझे उसकी पहचान होती
खरीद लेता हर ख़ुशी आपके लिए
चाहे उसकी कीमत मेरी जान भी होती..

उस दिल से प्यार करो जो तुम्हें दर्द दे,
पर उस दिल को कभी दर्द न दो जो तुम्हें प्यार करे.
क्यों की तुम दुनिया के लिए कोई एक हो,
पर किसी एक के लिए तुम सारी दुनिया हो

वो नहीं है मेरा मगर मुझे उस से सच्ची मोहब्बत है तो है,
यह अगर रस्मों-रिवाज़ों से बगावत है, तो है ये बागवत,
सच को मैंने सच कहा, जब कह दिया तो कह दिया,
अब ज़माने की नज़र में यह हिमाकत है तो है.
टूट जाए न भरम होंठों को हिलाऊँ कैसे,
हाल जैसा भी है लोगों को सुनाओं कैसे,
वह अगर रुलाता है मुझे तो रुलाये जी भर के
मेरी आँखें हैं वह में उसको भूलाऊँ कैसे

वह करते है बात इश्क़ की,
पर इश्क़ के दर्द का उन्हें एहसास नहीं,
इश्क़ वह चाँद है जो दीखता है सब को,
पर उससे पाना सब के बस का काम नहीं
मेरी ज़िन्दगी के राज़ में एक राज़ तुम भी हो
मेरी बंदगी की आस में एक आस तुम भी हो
तुम क्या हो मेरे, कुछ हो या कुछ भी नहीं मगर
मेरी ज़िन्दगी के हसीन काश में एक काश आप भी हो.

Maana ki naseeb mein


Maana ki naseeb mein mere koi sanam nahi,
Fir bhi koi shikwa koi gam nahi,
Tanha the aur tanha jiye jaa rahe hai……..,
Badnasib to wo hai jinke nasib me hum nhi.

Jeene ki khwahish me


Jeene ki khwahish me har roz mrte hain…
Wo aaye na aaye hum “intezar” krte hain…
Jhutha hi sahi mere yaar ka waada…
Hum aaj bhi sach maankar unpar etbaar krte hain…

ऐ दोस्त तेरी दोस्ती


ऐ दोस्त तेरी दोस्ती पर नाज़ हैं,
हर वक्त मिलने की फरीयाद करते हैं,
हमें नहीं पता घर वाले बताते हैं,
हम निंद में भी आपसे बात करते हैं

Rone Ki Saza hai,Na


Rone Ki Saza hai,Na Rulane Ki Saza Ha,
Yeh Dard Mohabbat Ko Nibhane Ki Saza Hai,
Hanste Hain To Ankhon se ajate hain Aansu,
Yeh Ek Shaks Ko Be-Inteha Chahne Ki Saza Hai.

दोस्ती नज़रों से हो


दोस्ती नज़रों से हो तो उसे कुदरत कहते हैं,
सितारों से हो तो उसे जन्नत रहते है,
हुसन से हो तो उसे महोब्बत कहते है,
और दोस्ती आप जैसे दोस्त से हो तो उसे किस्मत कहते है.

मैं कुछ लम्हे और


मैं कुछ लम्हे और उसके साथ चाहती हूँ…
आँखों में थम जाऐ वो बरसात चाहती हूँ…
सुना हैं मुझे बहुत चाहता है वो मगर…
मैं उसके लबो से एक बार इज़हार चाहती..।। …

Yun AIENO se kab


Yun AIENO se kab tak dil behlao ge,
Jab koi nahi ho ga to khud ko TANHA pao ge,
Choti EID to chalo guzar gayi lakin,
Wada karo BARI EID pay zaro0r nahao gAy……….EID MUBARIK..