Upload

आओ तुमको बाँहों मे


आओ तुमको बाँहों मे छिपा लू
सितारों के दीपक बुझा दू
झुका चाँद का सर आँचल सरकने लगा
तेरी जुल्फ छूने से बादल महकने लगा.

कौन कहता है मुझे


कौन कहता है मुझे ठेस का एहसास नहीं,
जिंदगी एक उदासी है जो तुम पास नहीं,
मांग कर मैं न पियूं तो यह मेरी खुद्दारी है,
इसका मतलब यह तो नहीं है कि मुझे प्यास नहीं!

दिल को चुभते हुए


दिल को चुभते हुए मौसम भी भा गए हैं,
जब से आप फिर मेरे नज़दीक आ गए हैं,
मौसमे बहार से मैंने कर लिया है किनारा,
जबसे फूल ही फूल मेरे दिल में छा गए हैं.

Apni TAQLEEF me mujhe


Apni TAQLEEF me mujhe umeed samjhna.
koi GUM aaye to aapne NAZDEEK samjhna,
de saku HANSI us ansu ke badle toh
hazaro k beech mujhe sabse KAREEB samjhna.
Happy Kiss Day 2015

ROSHAN HO DEEPAK SARA


ROSHAN HO DEEPAK SARA JAG JAGMAGAYE,
LIYE SATH SITA MAIYYA KO RAM JEE HAIN AAYE,
HAR SHEHAR YU LAGE MANO AYODHYA HO,
AAO HAR DWAR HAR GALI HAR MOD PE HUM DEEP,JALAYE……..Happy Diwali….