Upload

हर रात को तुम


हर रात को तुम इतना याद आते हो कि हम भूल जाते हैं!!
!!.ये रातें सपनों के लिए होती हैं या तुम्हारी यादों के लिए!!

मोहब्बत के सपने वो


मोहब्बत के सपने वो दिखाते बहुत हैं..
रातों मैं वो हम को जगाते बहुत हैं..
मैं आँखों मैं काजल लगओन तो कैसे..
इन आँखो को लोग रुलाते बहुत हैं!

खुशी भी दोस्तो से


खुशी भी दोस्तो से है
गम भी दोस्तो से है
तकरार भी दोस्तो से है
प्यार भी दोस्तो से है
रुठना भी दोस्तो से है
मनाना भी दोस्तो से है
बात भी दोस्तो से है
मिसाल भी दोस्तो से है
नशा भी दोस्तो से है
शाम भी दोस्तो से है
मौहब्बत भी दोस्तो से है
इनायत भी दोस्तो से है
काम भी दोस्तो से है
नाम भी दोस्तो से है
ख्याल भी दोस्तो से है
अरमान भी दोस्तो से है
ख्वाब भी दोस्तो से है
माहौल भी दोस्तो से है
यादे भी दोस्तो से है
सपने भी दोस्तो से है
अपने भी दोस्तो से है
या यूं कहो यारो
अपनी तो दुनिया ही दोस्तो से है

आप को इस दिल


आप को इस दिल में उतार लेने को जी चाहता है,
खूबसूरत से फूलो में डूब जाने को जी चाहता है,
आपका साथ पाकर हम भूल गए सब मैखाने,
क्योकि उन मैखानो में भी आपका ही चेहरा नज़र आता है….

💫💫💫 कौन कहता है हम


💫💫💫
कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे….
हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे
♡♡♡♡वो तरस जायेंगे प्यार की एक बून्द के लिए…
हम तो बादल है प्यार के…
किसी और पर बरस जायेंगे ।
💫💫💫