Videos

Images

Quotes/Jokes

FunnyTube

Motivational Quotes

Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS



अंधेरा वहां नहीं है,


अंधेरा वहां नहीं है, जहां तन गरीब है!
अंधेरा वहां है, जहां मन गरीब है..!!

ना बुरा होगा, ना बढ़िया होगा!
होगा वैसा, जैसा नजरिया होगा..!!

हजार महफिलें हों, लाख मेले हों!
पर जब तक खुद से न मिलो, अकेले हो..!!

😄 *खुश रहिये ……..*

😀 सदा मुस्कराते रहो! 😊
आपका हर लम्हा मंगलदायक हो!!

🌹🌿 *सुप्रभात* 🌿🌹

. *VERY TRUE LINES* समाज


. *VERY TRUE LINES*

समाज में बदलाव
क्यों नहीं अाता
क्योंकि

गरीब में *हिम्मत* नहीं

मध्यम वर्ग को
*फुरसत* नहीं

ओर
अमीर को
*जरूरत* नहीं..?

​अमीरों के


​अमीरों के चेहरे पे कभी,

मुस्कान नहीं होती ..

गरीब के चेहरे पे कभी

थकान नहीं होती .

.

सब कुछ खरीद सकती है

दौलत इस्स दुनिया में ..

पर शुक्र है मुस्कुराहट

किसी की गुलाम नहीं होती ..

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻💐🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

🕊🕊🕊🕊🕊🕊🕊🕊🕊 रख भरोसा खुद पर, क्यो


🕊🕊🕊🕊🕊🕊🕊🕊🕊

रख भरोसा खुद पर,

क्यो ढूंढता है फरिश्ते….?

पंछीओ के पास कहाँ होते है नक्शे

फिर भी वो ढूंढ़ लेते रास्ते…..

🕊🕊🕊🕊🕊🕊🕊🕊🕊

सर एक कप दूध


सर एक कप दूध मिलेगा क्या ??
6 माह के बच्चे की माँ ने 3 स्टार
होटल मैनेजर से पूछा…..!!
.
.
मैनेजर – “हाँ, 100 रू.मेँ मिलेगा”…….!!
“ठीक …है दे दो” महिला ने कहा…..
जो पिकनिक के दौरान इस होटल मेँ
ठहरी, सुबह जब गाड़ी मे जा रहे थे
तो बच्चे को फिर भूख लगी,
गाडी को टूटी झोपड़ी वाली पुरानी सी चाय
की दुकान पर रोका…… बच्चे को दूध
पिला कर शांत किया………!
दूध के पैसे पूछने पर बूढा दुकान मालिक
बोला – “बेटी हम बच्चे के दूध
के पैसे नहीं लेते, यदि रास्ते के लिए
चाहिए तो लेती जाओ!
.
“बच्चे की माँ के दिमाग मे एक सवाल
बार बार घूम रहा था कि अमीर
कौन ??
3 स्टार होटल वाला,
या
टूटी झोपड़ी वाला ??
.
मिली थी जिन्दगी
किसी के ‘काम’ आने के लिए..
पर वक्त बित रहा है
कागज के टुकड़े कमाने के लिए..
क्या करोगे इतना पैसा कमा कर..?
ना कफन मे ‘जेब’ है ना कब्र मे ‘अलमारी..’
और ये मौत के फ़रिश्ते तो
‘रिश्वत’ भी नही लेते..
यदी पसन्द आए तो आगे भेजे |

‪📚📖 आईना कब किसको,


‪📚📖 आईना कब किसको, सच बता पाया है, जब देखा दायाँ तो, बायाँ ही नजर आया है !!

स्वर्ग का सपना छोड़


स्वर्ग का सपना छोड़ दो,
नर्क का डर छोड़ दो,
कौन जाने क्या पाप ,
क्या पुण्य,
बस…
किसी का दिल न दुखे
अपने स्वार्थ के लिए,
बाकी सब कुदरत पर छोड़
🌾आज का दिन शुभ हो🌾
🌹 🌹

‪📚📖 कूछ नही मिलता,


‪📚📖 कूछ नही मिलता, दुनिया मे मेहनत के बगैर, मेरा अपना साया भी मुझे धूप मे आने के बाद मिला …!!!

💔 तकदीर के खेल से


💔
तकदीर के खेल से
नाराज नहीं होते |
जिंदगी में कभी
उदास नहीं होते |
हाथों किं लक़ीरों पे
यक़ीन मत करना |
तकदीर तो उनकी भी होती हैं ,
जिन के हाथ ही नहीं होते….
🌺 🌺

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 मैं भले ही वो


🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
मैं भले ही वो काम नही
करता जिससे खुदा मिले…

पर वो काम जरूर करता हूँ…
जिससे दुआ मिले.’

इंसानियत दिल में होती है,
हैसियत में नही,

ऊपरवाला कर्म देखता है,
वसीयत नही..

💐💐सुप्रभात 💐💐


Next Page Previous Page