Categories
More
FunnyTube. All rights reserved.
Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS
‘समय’ न लगाओ तय करने में, आप को करना क्या है. वरना ‘समय’ तय कर लेगा कि, आपका क्या करना है.. . पैसा एक ही भाषा बोलता है, अगर तुमने “आज” मुझे बचा लिया तो.. “कल” मै तुम्हे बचा लूंगा “पैसा फिर कहता है, भले मैं उपर साथ नहीं जाऊंगा पर जब तक मै नीचे हूँ तुझे बहुत उपर लेके जाऊंगा..” Truth of life👌👍
👌🏼”तेरा मेरा”करते 👆🏼एक दिन चले जाना है………… जो भी कमाया यही रह जाना है। 👉🏼कर ले कुछ अच्छे कर्म, साथ यही तेरे आना है। रोने से तो “आंसू”भी पराये हो जाते हैं लेकिन”:Dमुस्कुराने “से पराये भी अपने हो जाते हैं ……… मुझे वो 👌🏼रिश्ते पसंद है, जिनमें “मैं” नहीं “हम” हो।
हे प्रभु ….. आँसू इतने मंहगे कर दे… कि किसी की आखो मे आ ना सकें… और हंसी इतनी सस्ती कर दे… कि हर किसी के होंठो पर हरदम रह सके…!! सुप्रभातम 🙏🙏 God is great…….
✍🏻 वक्त की एक आदत बहुत अच्छी है, जैसा भी हो, गुजर जाता है! “कामयाब इंसान खुश रहे ना रहे, खुश रहने वाला इंसान कामयाब जरूर हो जाता है
एक दिन स्कूल टीचर ने बोर्ड पर लिखा : 9×1= 0 9×2=18 9×3=27 9×4=36 9×5=45 9×6=54 9×7=63 9×8=72 9×9=81 9×10=90 जब उन्होंने पूरा लिख लिया , उन्होंने विद्यार्थियों की तरफ देखा और पाया कि सभी विद्यार्थी उन पर हँस रहे हैं , क्योंकि प्रथम गुणांक गलत था ! फिर टीचर ने कहा कि, “मैंने पहला वाला जान बूझ कर गलत लिखा , क्योंकि मैं चाहती थी कि *आप आज बहुत महत्वूर्ण बात सीखें.* मैं चाहती थी कि आप जानें कि संसार में आप के साथ कैसा व्यवहार होगा । आपने देखा, कि मैंने *नौ बार सही लिखा* ,पर किसी ने मुझे इसके लिये बधाई नहीं दी ; अपितु मेरी *एक गलती* पर आप सभी हँसे, और मेरा उपहास किया। *यही सीख है*… यह संसार आपकी हजारों अच्छाई की तारीफ नहीं करेगा, परन्तु आपके द्वारा की गयी एक गलती की आलोचना (उपहास) अवश्य करेगा …। परन्तु इससे आपको हताश व निराश होने की आवश्यकता नहीं है , *सदैव उपहास व आलोचना से ऊपर उठें . मजबूत बनें।* .
✍🏻 *अगर भूल से कभी आपको* *गर्व हो जाये की मेरे बिना तो* *यहाँ काम चल ही नहीं सकता..* *तब आप अपने घर की दीवारो पर* *टंगीअपने पूर्वजो की तस्वीरो की* *तरफ देख लेना तथा सोचना की क्या* *उनके जाने से कोई काम रुका है…?* *जवाब आपको स्वतः ही मिल जायेगा* *चुरासी लाख योनियो में,* *एक इंसान ही पैसा कमाता है ।* *अन्य कोई जीव कभी भूखा नहीं मरा,* *और इंसान जिसका कभी पेट नहीं भर….!!* *🍁 जीवन का कड़वा सत्य 🍁*
SOCH APANI APANI. 🌹 दो दोस्त एक आम के बगीचे से गुज़र रहे थे कि उन्होंने देखा कि कुछ बच्चे iएक आम के पेड़ के नीचे खड़े हो कर पत्थर फेंक कर आम तोड़ रहे हैं। ये देख कर दोस्त बोला कि देखो कितना बुरा समय आ गया कि पेड़ भी पत्थर खाए बिना आम नहीं दे रहा है। तभी दूसरे दोस्त ने कहा नहीं दोस्त तू गलत देख रहा है… दौर तो बहुत अच्छा है…… पत्थर खाने के बाद भी पेड़ आम दे रहा है। दिल साफ़ हो, सोच अच्छी हो तो सब चीज अच्छी नज़र आती है, और सोच बुरी हो तो बुराई ही बुराई नज़र आती है… नियत साफ है तो नजरिया और नज़ारे खुद ब खुद बदल जाते हैं ।।🙏II
*सुबह मन्दिर खुला था लेकिन आदमी कोई नहीं था,* *बैंक बंद था लेकिन क़तार लगी हुई थी।* * सुबह से सोंच रहा हूँ, असली भगवान कौन हैं।*
💞रिश्ता, दोस्ती और प्रेम उसी के साथ रखना, जो तुम्हारी हंसी के पीछे का दर्द, गुस्से के पीछे का प्यार, और मौन के पीछे की वजह समझ सके…..💞 💕💕💞💕💕💞
उन्हें माफ कर दो जो आप से नफरत करते हैं … … … … … आप की कोई और बात उन्हें इससे ज्यादा परेशान नहीं कर सकती।