Videos

Images

Quotes/Jokes

FunnyTube

Motivational Quotes

Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS



✍✍ *हर पतंग जानती है,* *अंत

✍✍
*हर पतंग जानती है,*
*अंत में कचरे मे जाना है*.
*लेकिन उसके पहले हमे*
*आसमान छूकर दिखाना है* ।
*” बस ज़िंदगी भी यही चाहती है”*

🍁” जिंदगी “🍁 सभी जीते


🍁” जिंदगी “🍁
सभी जीते है , मगर …
कोई सबकुछ आने के
बाद भी दुखी रहते है , तो …
कोई लुटाके खुश रहते है ..💓

☀ *🐾”ॐ”🐾* *✍🏻 सब को इकट्ठा* *रखने



*🐾”ॐ”🐾*
*✍🏻 सब को इकट्ठा*
*रखने की ताकत*
*प्रेम में है*
*और*
*सब को अलग*
*करने की ताकत*
*वहम में है।*
¸.•*””*•.¸
*🌹💐🌹*
*””सदा मुस्कुराते रहिये””*
*🌹हँसते रहिये हंसाते रहिये🌹*
*🐚☀🐚*
*🐾स्नेह वंदन🐾*
*🙏🏻सुप्रभात🙏🏻*
*🙏🏻🙏🏻*

‬: 🌼🌾🌼🌾🌼🌾🌼🌾🌼 *करोड़ों की भीड़


‬: 🌼🌾🌼🌾🌼🌾🌼🌾🌼

*करोड़ों की भीड़ में*
*”इतिहास”*
*मुठ्ठीभर लोग ही*
*बनाते हैं,*
👨‍👩‍👧‍👧
*वही रचते हैं*
*”इतिहास”*
*जो आलोचना से*
*नहीं घबराते हैं…*

🌼🌾कितना आश्चर्यजनक है ना??*

मनुष्य के शरीर में 70% पानी है,
लेकिनजब कभी चोट लगे
तो *खून* निकलता है
और
मनुष्य का हृदय खून से बना होने पर भी,
जब *हृदय को चोट* लगती है
तो आंख से *पानी* निकलता है!!!
*जो दिल को छु गया…*👣

हे ईश्वर – आईना साफ किया तो *”मैं”* नजर आया, और *”मैं”* को साफ किया तो *’तू’* नजर आया।।
🙏🙏🏼

ज़िन्दगी गुज़र जाती है


ज़िन्दगी गुज़र जाती है ये ढूँढने में कि…..ढूंढना क्या है..!!

अंत में तलाश सिमट जाती है इस सुकून में कि… जो मिला.. वो भी कहाँ साथ लेकर जाना है .. !!…✍

​*सुप्रभात ☀ ~~~~~~~~~


​*सुप्रभात ☀
~~~~~~~~~



“रिश्ते और मित्र बनाना इतना सरल है जैसे मिटटी से मिट्टी के ऊपर मिट्टी लिखना,
रिश्ते और मित्रता निभाना इतना कठिन है जैसे पानी से पानी के ऊपर पानी लिखना।”

‪📚📖 कर्मो से ही


‪📚📖 कर्मो से ही पहेचान होती है इंसानो की, महेंगे ‘कपडे’ तो,’पुतले’ भी पहनते है दुकानों में !!

*अगर इंसान* *शिक्षा के पहले


*अगर इंसान*
*शिक्षा के पहले संस्कार*
*व्यापार से पहले व्यवहार*
*भगवान से पहले*
*माता पिता को पहचान ले तो*
*जिन्दगी में*
*कभी कोई कठिनाई नहीं आयेगी*
*”इच्छायें पूरी नही होती है*
*तो क्रोध बढ़ता है*
*और इच्छायें पूरी होती है*
*तो लोभ बढ़ता है*
*इसलिए जीवन की हर तरह की परिस्थिति में धैर्य बनाये रखना ही श्रेष्ठता है ।”*
🌹🌹

“सोच ये ना रखें


“सोच ये ना रखें की मुझे रास्ता अच्छा मिले,
बल्कि
ये होना चाहिए कि मैं जहां पाव रखूं वो रास्ता अच्छा हो जाए;

क्यूँकि जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,
वो ही अक्सर मंजिल पर पहूँचते है!”

💐 सुप्रभात💐
✍🏻आपका दिन मंगलमय हो✍🏻

​*🌿🌹सुप्रभात🌹🌿* _बहुत ढूंढा उन्हें_ _पूजा,श्लोक और


​*🌿🌹सुप्रभात🌹🌿*
_बहुत ढूंढा उन्हें_

_पूजा,श्लोक और स्तुति में…_
_अंत में, ईश्वर मिला …_

_प्रेम, स्नेह, सेवा_

_और सहानुभूति में…_
🙏🌷🙏🌷🙏


Next Page Previous Page