Videos

Images

Quotes/Jokes

FunnyTube

Motivational Quotes

Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS



🍁 कोई दिल से


🍁 कोई दिल से 💞
दुआ करे…👏
बात तब बनती है…

जुबान से तो
हर कोई कह देता है
“खुश रहो”..।🙂🌹🌹

खुश रहा करो, क्यों


खुश रहा करो, क्यों कि
परेशान होने से कल की
मुश्किल दूर नहीं होती।,,

बल्कि आज का सुकून भी
चला जाता है,,,!

वक्त हर वक्त को बदल देता है
सिर्फ वक्त को थोडा वक्त दो…
🌹 सुप्रभात 🌹

कभी -कभी ज़िन्दगी में ये


कभी -कभी ज़िन्दगी में
ये तय करना बड़ा
मुश्किल हो जाता है
की गलत क्या है?
“वो झूठ जो चेहरे पर मुस्कान लाये”
” या” वो सच
जो आँखों में आंसू लाये,

🌹🙏🏻🙏🏻🌹

बहुत सुन्दर शब्द जो


बहुत सुन्दर शब्द जो एक गुरुद्वारे के दरवाज़े पर लिखे थे :
……….
यार से ऐसी यारी रख
दुःख में भागीदारी रख,
चाहे लोग कहे कुछ भी
तू तो जिम्मेदारी रख,
वक्त पड़े काम आने का
पहले अपनी बारी रख,
मुसीबते तो आएगी
पूरी अब तैयारी रख,
कामयाबी मिले ना मिले
जंग हौंसलों की जारी रख,
बोझ लगेंगे सब हल्के
मन को मत भारी रख,
मन जीता तो जग जीता
कायम अपनी खुद्दारी रख.

😞😞😞😞😞😞 *कैसे सोती होगी वो


😞😞😞😞😞😞

*कैसे सोती होगी वो हर माँ*
_जिसे पता है की सीमा पर उसका बेटा खड़ा हैं 😥_

*कैसे कमाता होगा वो हर पिता*
_जिसका बेटा दुश्मन के सामने खड़ा हैं😔_

*केसे चहकती होगी वो हर बहन*
_जिसके भाई का इंतजार बंदूक की हर गोली कर रही हैं 😔_

*कैसे काम करता होगा वो हर भाई*
_जो उसके आने का इंतजार कर रहा हो😔_

*कैसे जीती होगी वो नारी*
_जिसका सिंदूर कभी भी मिट सकता हे😔_

*कैसे रहते होंगे वो हर दोस्त*
_जिनका यार कभी भी तिरंगे में लिपटा आ सकता हैं…….😥_
अच्छा लगे तो आगे भेजे *
😞😞😞😞😞😞😞😞😞

*पेड़ के नीचे रखी


*पेड़ के नीचे रखी भगवान की टूटी मूर्ति को देख कर समझ आया*
*कि*
*परिस्थिति चाहे कैसी भी हो,*
*पर कभी ख़ुद को टूटने नही देना..।*
*वर्ना ये दुनिया जब टूटने पर भगवान को घर से निकाल सकती है ,तो फिर हमारी तो औकात ही क्या है।।*

🙏🏻🙏🏻 *सुप्रभात*🙏🏻🙏🏻
🌹🌹🌹🌹🌹

*सोच* बारिश की दौरान सारे


*सोच*

बारिश की दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते है लेकिन बाज़ बादलों के ऊपर उडकर बारिश को ही avoid कर देते है। समस्याए common है, लेकिन आपका नजरिया इनमे difference पैदा करता है।

​*अगर इंसान*


​*अगर इंसान*

*शिक्षा के पहले संस्कार*

*व्यापार से पहले व्यवहार*

*भगवान से पहले*

*माता पिता को पहचान ले तो*

*जिन्दगी में*

*कभी कोई कठिनाई नहीं आयेगी*.
शुभ प्रभात

*रोटियां 3 दिन पुरानी


*रोटियां 3 दिन पुरानी थीं,*
*और भूख 4 दिन…*

*वो गरीब बड़े आराम से खा गया…*
*क्योंकि रोटी भूख के मुकाबले ताज़ी थी..*

🙏 *Don’t waste Food* 🙏
🌹Good night🌹

” एक ‘इच्छा’ कुछ


” एक ‘इच्छा’ कुछ नहीं बदलती, एक ‘निर्णय’ कुछ बदलता है, लेकिन एक ‘निश्चय’ सब कुछ बदल देता है .”
🌹Good Morning 🌹


Next Page Previous Page