Videos

Images

Quotes/Jokes

FunnyTube

Motivational Quotes

Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS



“बहुत ही आसान है,


“बहुत ही आसान है, ज़मीं पर…
आलीशान मकान बना लेना…”

दिल में जगह बनाने में …
ज़िन्दगी गुज़र जाया करती है..!!!

Is massage ko tabhi


Is massage ko tabhi padna jab aap isko forwd karne jitni fursat ho
💇💇💇💇💇💇💇

एक औरत गर्भ से थी
पति को जब पता लगा
की कोख में बेटी हैं तो
वो उसका गर्भपात
करवाना चाहते हैं
दुःखी होकर पत्नी अपने
पति से क्या कहती हैं :-

सुनो,
ना मारो इस नन्ही कलि को,
वो खूब सारा प्यार हम पर
लुटायेगी,
जितने भी टूटे हैं सपने,
फिर से वो सब सजाएगी..

सुनो,
ना मारो इस नन्ही कलि को,
जब जब घर आओगे
तुम्हे खूब हंसाएगी,
तुम प्यार ना करना
बेशक उसको,
वो अपना प्यार लुटाएगी..

सुनो
ना मारो इस नन्ही कलि को,
हर काम की चिंता
एक पल में भगाएगी,
किस्मत को दोष ना दो,
वो अपना घर
आंगन महकाएगी..

💇💇💇💇💇💇💇💇💇💇
😑ये सब सुन पति
अपनी पत्नी को कहता हैं :-

👧👧👧👧👧👧👧
👩सुनो
में भी नही चाहता मारना
इसनन्ही कलि को,
तुम क्या जानो,
प्यार नहीं हैं
क्या मुझको अपनी परी से,
पर डरता हूँ
समाज में हो रही रोज रोज
की दरिंदगी से..

👼👼👼👼👼👼👼😿
:oops:क्या फिर खुद वो इन सबसे अपनी लाज बचा पाएगी,
क्यूँ ना मारू में इस कलि को,
वो बाहर नोची जाएगी..
में प्यार इसे खूब दूंगा,
पर बाहर किस किस से
बचाऊंगा,
👸👸👸👸👸👸👸👸
😨जब उठेगी हर तरफ से
नजरें, तो रोक खुद को
ना पाउँगा..
क्या तू अपनी नन्ही परी को,
इस दौर में लाना चाहोगी,

👨👨👨👨👨👨👨👨👨👨
:(जब तड़फेगी वो नजरो के आगे, क्या वो सब सह पाओगी,
क्यों ना मारूँ में अपनी नन्ही परी को, क्या बीती होगी उनपे,
जिन्हें मिला हैं ऐसा नजराना,
क्या तू भी अपनी परी को
ऐसी मौत दिलाना चाहोगी..

🙅🙅🙅🙅🙅🙅🙅🙅🙅
👼ये सुनकर गर्भ से
आवाज आती है…..ं
सुनो माँ पापा-
मैं आपकी बेटी हूँ
मेरी भी सुनो :-

👧👧👧👧👧👧👧👧
🙆पापा सुनो ना,
साथ देना आप मेरा,
मजबूत बनाना मेरे हौसले को,
घर लक्ष्मी है आपकी बेटी,
वक्त पड़ने पर मैं काली भी बन जाऊँगी

👸👸👸👸👸👸👸👸
💁पापा सुनो,
ना मारो अपनी नन्ही कलि को, तुम उड़ान देना मेरे हर वजूद को,
में भी कल्पना चावला की तरह, ऊँची उड़ान भर जाऊँगी..

👧👧👧👧👧👧👧👧
🙅पापा सुनो,
ना मारो अपनी नन्ही कलि को, आप बन जाना मेरी छत्र छाया,
में झाँसी की रानी की तरह खुद की गैरो से लाज बचाऊँगी…

👼👼👼👼👼👼👼👼👼
😗पति (पिता) ये सुन कर
मौन हो गया और उसने अपने फैसले पर शर्मिंदगी महसूस
करने लगा और कहता हैं
अपनी बेटी से :-

👵👵👵👵👵👵👵👵👵👵
:(मैं अब कैसे तुझसे
नजरे मिलाऊंगा,
चल पड़ा था तेरा गला दबाने,
अब कैसे खुद को तेरेे सामने लाऊंगा,
मुझे माफ़ करना
ऐ मेरी बेटी, तुझे इस दुनियां में
सम्मान से लाऊंगा..

👧👧👧👧👧👧👧👧👧
😣वहशी हैं ये दुनिया
तो क्या हुआ, तुझे मैं दुनिया की सबसे बहादुर बिटिया
बनाऊंगा.

👶👶👶👶👶👶👶👶
👨मेरी इस गलती की
मुझे है शर्म,
घर घर जा के सबका
भ्रम मिटाऊंगा
बेटियां बोझ नहीं होती..
अब सारे समाज में
अलख जगाऊंगा!!!
👪👪👪👪👪👪👪👪👪👪👪👪👪👪👪👪👪👪

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Share this beautiful msg
all other group

🍒⭐🍒⭐🍒⭐🍒⭐🍒 अगर लोग सिर्फ जरूरत


🍒⭐🍒⭐🍒⭐🍒⭐🍒

अगर लोग सिर्फ जरूरत पर ही
आपको याद करते हैं,
तो उन्हें गलत मत समझिये,
क्योंकि
आप उनकी जिन्दगी की वो
रोशनी की किरण हैं
जो उन्हें सिर्फ,
अन्धेरों में ही दिखाई देती है.

🍒⭐🌸🌸⭐🍒

*_आज का ज्ञान……!!_* _क्यों भरोसा


*_आज का ज्ञान……!!_*

_क्यों भरोसा करते हो गैरो पर…_
_जबकि तुम्हें चलना है_
_खुद के पैरो पर…!!!…

🙏🙏

50 Degree Its Too


50 Degree Its Too Hot??
.
.
.
It Will Be 60-70 Degree On Next Five Years If You Can’t Plant Tree For You.
.
.
.
Plant Just 1 Tree To Save You And Your Generation.
– Appeal From Mobking.org

. . . .


. . . . . एक प्यारी सी कविता . . . . .

” वक़्त नहीं ”

हर ख़ुशी है लोंगों के दामन में,
पर एक हंसी के लिये वक़्त नहीं.

दिन रात दौड़ती दुनिया में,
ज़िन्दगी के लिये ही वक़्त नहीं.

सारे रिश्तों को तो हम मार चुके,
अब उन्हें दफ़नाने का भी वक़्त नहीं ..

सारे नाम मोबाइल में हैं ,
पर दोस्ती के लिये वक़्त नहीं .

गैरों की क्या बात करें ,
जब अपनों के लिये ही वक़्त नहीं.

आखों में है नींद भरी ,
पर सोने का वक़्त नहीं .

दिल है ग़मो से भरा हुआ ,
पर रोने का भी वक़्त नहीं .

पैसों की दौड़ में ऐसे दौड़े, की
थकने का भी वक़्त नहीं .

पराये एहसानों की क्या कद्र करें ,
जब अपने सपनों के लिये ही वक़्त नहीं

तू ही बता ऐ ज़िन्दगी ,
इस ज़िन्दगी का क्या होगा,
की हर पल मरने वालों को ,
जीने के लिये भी वक़्त नहीं ….

किन किन रिश्तों में


किन किन रिश्तों में पुरुष का नाम पहले आता है
दादा.दादी
नाना.नानी
मामा.मामी
काका .काकी
भइया.भाभी
पती.पत्नी
लेकिन सिर्फ एक रिश्ता है ऐसा है
जिसमे पुरुष बाद में आता हैऔर वो है
माँ बाप का
माँ-बाप साक्षात भगवान का रूप होते है ,
क्योंकि भगवान के ही नामों मे
पहले स्त्री का नाम आता है ,
जैसे….
गौरी शंकर , लक्ष्मी नारायण ,सीता राम ,राधे कृष्ण…
अगर सन्देश अच्छा लगे तो अपने परिचितों के साथ भी शेयर करें….👍🏻

‪🌷🌺🙏 किसी ने धूल क्या


‪🌷🌺🙏
किसी ने धूल क्या झोकी आखों मे …

कम्बख़्त पहले से बेहतर दिखने लगा

🌻सुप्रभात🌻🌷🌺🇮🇳🙏🙏

​┳ ┳ ┣━┫α


​┳ ┳

┣━┫α ρ ρ у

┻ ┻

*ℳỖŘŇĮŇĞ*
🍀🍀🍀🍀🌷🍀🍀🍀🍀
*हर इंसान को*

*नमक की तरह होना चाहिये,*
*जो भोजन में रहता है*

*मगर दिखाई नहीं देता*
*और अगर ना हो तो*

*उसकी बहुत कमी महसूस होती है*

_*🌞₲❍❍₫ morning ..🌞*_

मंदिर से कुछ फल


मंदिर से कुछ फल चुराकर एक गरीब माँ बोली
तुझे तो देने वाले, कई है गोपाल
पर आज ये चोरी नहीं की तो भूखा मर जायेगा मेरा लाल….


Next Page Previous Page