Videos

Images

Quotes/Jokes

FunnyTube

Motivational Quotes

Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS



​💐 *मुस्कुराहट का महत्व*


​💐 *मुस्कुराहट का महत्व* 💐
👉 _*अगर आप एक अध्यापक हैं और जब आप मुस्कुराते हुए कक्षा में प्रवेश करेंगे तो देखिये सारे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान छा जाएगी।*_
👉 _*अगर आप डॉक्टर हैं और मुस्कराते हुए मरीज का इलाज करेंगे तो मरीज का आत्मविश्वास दोगुना हो जायेगा।*_
👉 _*अगर आप एक ग्रहणी है तो मुस्कुराते हुए घर का हर काम किजिये फिर देखना पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बन जायेगा।*_
👉 _*अगर आप घर के मुखिया है तो मुस्कुराते हुए शाम को घर में घुसेंगे तो देखना पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बन जायेगा।*_
👉 _*अगर आप एक बिजनेसमैन हैं और आप खुश होकर कंपनी में घुसते हैं तो देखिये सारे कर्मचारियों के मन का प्रेशर कम हो जायेगा और माहौल खुशनुमा हो जायेगा।*_
👉 _*अगर आप दुकानदार हैं और मुस्कुराकर अपने ग्राहक का सम्मान करेंगे तो ग्राहक खुश होकर आपकी दुकान से ही सामान लेगा।*_
👉 _*कभी सड़क पर चलते हुए अनजान आदमी को देखकर मुस्कुराएं, देखिये उसके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी।*_
🌺 _*मुस्कुराइए, :)“क्यूंकि मुस्कराहट के पैसे नहीं लगते ये तो ख़ुशी और संपन्नता की पहचान है।*_”
🌺 _*मुस्कुराइए, :)“क्यूंकि आपकी मुस्कराहट कई चेहरों पर मुस्कान लाएगी।*_”
🌺 *_मुस्कुराइए, :)“क्यूंकि ये जीवन आपको दोबारा नहीं मिलेगा।_*”
🌺 *_मुस्कुराइए, :)“क्योंकि क्रोध में दिया गया आशीर्वाद भी बुरा लगता है और मुस्कुराकर कहे गए बुरे शब्द भी अच्छे लगते हैं।_*”
🌺 _*मुस्कुराइए ,:)“क्योंकि दुनिया का हर आदमी खिले फूलों और खिले चेहरों को पसंद करता है।”*_
🌺 _*मुस्कुराइए, :)“क्योंकि आपकी हँसी किसी की ख़ुशी का कारण बन सकती है।”*_
🌺 _*मुस्कुराइए,:) “क्योंकि परिवार में रिश्ते तभी तक कायम रह पाते हैं जब तक हम एक दूसरे को देख कर मुस्कुराते रहते है”*_
*और सबसे बड़ी बात*
_*मुस्कुराइए, 🙂 “क्योंकि यह मनुष्य होने की पहचान है। एक पशु कभी भी मुस्कुरा नही सकता।”*_
*_इसलिए स्वयं भी मुस्कुराए और औराें के चहरे पर भी मुस्कुराहट लाएं,_*
_*यही जीवन है।*_
_*आनंद ही जीवन है

खुशियाँ उतनी ही अच्छी,


खुशियाँ उतनी ही अच्छी, जितनी मुट्ठियों मे समा जाए…
छलकती, बिखरती खुशियो को.. अक्सर नजर लग जाया करती हैं…

मुस्कुराओ….क्योंकि यह मनुष्य होने की पहली शर्त है.
एक पशु कभी मुस्कुरा नहीं सकता है.

​कुछ लोग खुशी की


​कुछ लोग खुशी की चाह मे रोते है….

कुछ लोग खुशी की पनाह मे रोते है…
” मालिक ”

तेरे दर के दिवानो का दस्तुर है निराला….

कोई तुझे देखने के लिए रोता है…👏👏🙏🏼

कोई तेरा दर्शन कर के रोता है..!…👏👏😭

.


. .*””*. कृपया
( @ #> मेरे लिए
_.*”.-‘.., ) अपने घर की छत
.-” . ‘ _- ._,.-” पर दाना और
/ ,,,/” | | एक बर्तन में पानी
/ ,,,/ ^ ^ जरूर रखना
/ ,,,/N गर्मी बहुत है
आपकी चिड़िया..🐥
प्लीज शेयर करे धन्यवाद

🌹॥ प्रभातपुष्प॥🌹 🎭’दुनिया का सबसे


🌹॥ प्रभातपुष्प॥🌹

🎭’दुनिया का सबसे खूबसूरत पौधा प्रेम और स्नेह का होता है,
जो जमीन पर नहीं, दिलों में उगता है,
“राहत” भी अपनों से मिलती है,
“चाहत” भी अपनों से मिलती है,
अपनों से कभी रूठना नहीं, क्योंकि, “मुस्कुराहट” भी सिर्फ अपनों से मिलती है.✒

💐🌞💐 शुभदिन 💐🌞💐

​भाग्यशाली वे नही होते


​भाग्यशाली वे नही होते

जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है

बल्कि वे होते है जिन्हें

जो मिलता है,

उसे वे अच्छा बना लेते है!
🙏🏻🙏🏻🌹💐💐💐

‪🙏🏻 *आंखों* में *गर*


‪🙏🏻 *आंखों* में *गर* हो *गुरूर* तो *इंसान* को *इंसान नहीं दिखता…,*
*जैसे छत* पर *चढ़ जाओ* तो *अपना* ही *मकान नहीं दिखता..*
🙏🏻 *सुप्रभात जी* 🙏🏻

*सुखी…* *होने के चक्कर में* *जो


*सुखी…*

*होने के चक्कर में*

*जो पूरी ज़िंदगी*

*दुखी रहता है*

*उसी का नाम इंसान है…!*

♏🎋

​🌹🍁🌾🍁🌾🍁🌾🍁🌾🍁🌹


​🌹🍁🌾🍁🌾🍁🌾🍁🌾🍁🌹



दिल से लिखी बातें

दिल को छू जाती हैं

ये अक्सर अनोखी

बात कह जाती हैं

कुछ लोग मिलकर

बदल जाते हैं

और

कुछ लोगों से मिलकर

जिन्दगी बदल जाती है.

🙏प्यारी सी सुबह का प्यार भरा नमस्कार ☄☄

💞Good Morning💞

कड़वा सच……👌:) गरीब से करीब


कड़वा सच……👌:)
गरीब से करीब का रिश्ता भी छुपाते है लोग..
और
अमीरो से दूर का रिश्ता भी बढ़ा-चढ़ा कर बताते है लोग……:?
चाहें कितना भी कमा लो लेकिन कभी घमंड न करना, क्योकि
शतरंज का खेल खत्म होते ही राजा और मोहरे एक ही डिब्बे में रख दिए जाते हैं….:?:)👍👏


Next Page Previous Page