Videos

Images

Quotes/Jokes

FunnyTube

Motivational Quotes

Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS



🌞🆎good morning🌞🆎 पैसा बनाया जा


🌞🆎good morning🌞🆎
पैसा बनाया जा सकता है…
फिर भी,
‘बचाया’ जाता है !

पानी बनाया ‘नही’ जा सकता…
फिर भी,
बचाया ‘नही’ जाता है !!

🙏 Pls ‘save’ water 🙏

💦|| 🆎जल है तो कल है🆎 ||💦

🌴🌹🌸 राधे


🌴🌹🌸 राधे राधे 🌸🌹🌴

🙏 जय श्री कृष्णा 🙏

🌻🌹🌻
🙏🏻 ” मानव कितनी भी
बनावट करे ।

अंधेरे में छाया
बुढ़ापे में काया

और –

अंत समय मे माया
किसी का साथ नहीं देते । ………✍”॥
🚩
▁▂▄▅▆▇██▇▆▅▄▂▁
╲\╭┓
╭☆ ╯
┗╯\╲☆ ԶเधेԶเधेl

🌹 आपका दिन शुभ रहे..🌹
╔•═•-⊰ ❉⊱ •═•⊰ ❉ ⊱•═•⊰ ❉⊱ •═•╗
║🌻🌿🌞शुभ
प्रभात!!!🌞🌿🌻║🚩║
╚•═•- ⊰❉ ⊱•═•⊰ ❉ ⊱•═•⊰❉⊱ •═•╝

छोटी सी बात – सभी


छोटी सी बात –

सभी को ‘साथ’ रखो . . .
लेकिन –

साथ’ में कभी ‘स्वार्थ’ मत रखो!

‪✍ *वर्तमान से सुख लेने


‪✍
*वर्तमान से सुख लेने का प्रयास करिये…,*
*भविष्य बहुत कपटी होता है, वो केवल आश्वासन देता है गारंटी नही….!!!*

*🌴🍃🙏🏻 सुप्रभात-🙏🏻🍃🌴*

🍏🌿🍏🌿🍏🌿🍏🌿🍏


🍏🌿🍏🌿🍏🌿🍏🌿🍏

इनसान भी अजीब है,
दुआ के वक्त समझता है
कि भगवान बहुत करीब है
ओर……
गुनाह के वक्त समझता है
कि भगवान बहुत दूर है.


🍏🌿🍏🌿🍏🌿🍏🌿🍏

अहँकारी व्यक्ति कभी क्षमा नहीं


अहँकारी व्यक्ति
कभी क्षमा नहीं माँग सकता,
कमजोर व्यक्ति
कभी क्षमा नहीं कर सकता…!

क्षमा माँगना
नम्र व्यक्ति का गुण है,
और
क्षमा करना
शक्तिशाली व्यक्ति का गुण है..!!
☘🍁☘🍁☘🍁☘🍁☘

. एक ट्रक में मारबल


.
एक ट्रक में मारबल का सामान जा रहा था,
उसमे टाईल्स भी थी , और
भगवान की मूर्ती भी थी …!!
.
रास्ते में टाईल्स ने मूर्ती से पूछा ..
“भाई ऊपर वाले ने हमारे साथ ऐसा भेद-भाव क्यों किया है?”
.
मूर्ती ने पूछा, “कैसा भेद भाव?”
.
टाईल्स ने कहा,
.
“तुम भी पथ्थर मै भी पथतर ..!!
तुम भी उसी खान से निकले ,
मै भी..
तुम्हे भी उसी ने ख़रीदा बेचा , मुझे भी..
.
तुम भी मन्दिर में जाओगे, मै भी …
पर वहां तुम्हारी पूजा होगी …
.
और मै पैरो तले रौंदा जाउंगा.. ऐसा क्यों?”
.
मूर्ती ने बड़ी शालीनता से जवाब दिया,
.
“तुम्हे जब तराशा गया,
तब तुमसे दर्द सहन नही हुवा;
.
और तुम टूट गये टुकड़ो में बंट गये …
और मुझे जब तराशा गया तब मैने दर्द सहा,
.
मुझ पर लाखो हथोड़े बरसाये गये ,
मै रोया नही…!!
.
मेरी आँख बनी, कान बने, हाथ बना, पांव बने..
फिर भी मैं टूटा नही …. !!
.
इस तरहा मेरा रूप निखर गया …
और मै पूजनीय हो गया … !!
.
तुम भी दर्द सहते तो तुम भी पूजे जाते..
.
मगर तुम टूट गए …
.
और टूटने वाले हमेशा पैरों तले रोंदे जाते है..!!”
.
# मोरल #
.
भगवान जब आपको तराश रहा हो तो,
टूट मत जाना …
हिम्मत मत हारना …!!
अपनी रफ़्तार से आगे बढते जाना,
मंजिल जरूर मिलेगी …. !!
.
सुन्दर पंक्तियाँ:
.
मुश्किलें केवल बहतरीन लोगों
के हिस्से में ही आती हैं…
.
क्यूंकि वो लोग ही उसे बेहतरीन
तरीके से अंजाम देने की ताकत
रखते हैं..!!
.
“रख हौंसला वो मंज़र भी आयेगा;
प्यासे के पास चलकर समंदर भी
आयेगा..!
.
थक कर ना बैठ, ऐ मंजिल के मुसाफ़िर;
.
मंजिल भी मिलेगी और
जीने का मजा भी आयेगा…!!”
अगर आपको पेज की पोस्ट पसंद आ रही है तो पेज को लाइक और शेयर अवश्य करे ।

“अगर किसी को कुछ


“अगर किसी को कुछ देना है तो उसे अच्छा वक्त दो,
क्योंकि आप हर चीज़ वापिस ले सकते हो,
मगर किसी को दिया हुआ अच्छा वक्त वापिस नही ले सकते.”

​👌💫उतम सुविचार💫👌 कोई भी व्यक्ति


​👌💫उतम सुविचार💫👌
कोई भी व्यक्ति आपके पास तीन कारणों से आता है !

भाव से , अभाव से और प्रभाव से ।
यदि भाव से आया है तो उसे प्रेम दो।

अभाव में आया है तो मदद करो

और

यदि प्रभाव में आया है तो प्रसन्न हो जाओ कि परमात्मा ने आपको इतनी क्षमता दी है ।

Good morning ji🙏🏻💐 🌼🌳🌼🌳🌼🌳🌼🌳🌼 ?👌”जिंदगी की


Good morning ji🙏🏻💐
🌼🌳🌼🌳🌼🌳🌼🌳🌼
?👌”जिंदगी की सचाई”👌

ज़िन्दगी एक रस्सी है
जिसका एक सिरा ख्वाहिशों ने पकड़ रखा है,
और दूसरा औकात ने,
इसी खींचातानी का नाम
“जिंदगी” है……!

“लोग चाहते हैं कि आप बेहतर करें,
लेकिन ये भी सत्य है कि
वो कभी नहीं चाहते कि आप उनसे बेहतर करें !!!

जीवन का बहुत सीधा सा परिचय है,
आँसू वास्तविक है…और मुस्कान में अभिनय है !🎀


Next Page Previous Page