मुझे इश्क हुआ है
मुझे इश्क हुआ है “ऐ हवा”
एक करिश्मा तू करके दिखला दे ज़रा
मैं लिख रहा हूँ हाल दिल का ख़त में
तू ख़त उनतक पहुँचा दे जरा
मैं देखना चाहता हूँ कैसे सुर्ख हो जाते हैं उसके गाल शर्म से
उसकी चुनरी तू हौले से सरका दे ज़रा
मुझे इश्क हुआ है “ऐ हवा”
एक करिश्मा तू करके दिखला दे ज़रा.