Videos

Images

Quotes/Jokes

एक व्यक्ति ने एक

2017-03-18 21:06:17


एक व्यक्ति ने एक नया मकान खरीदा ! उसमे फलों का बगीचा भी था। पडौस का मकान पुराना था और उसमे कई लोग रहते थे।

कुछ दिन बाद उसने देखा, कि पडौस के मकान से किसी ने बाल्टी भर कूडा, उसके घर के दरवाजे पर डाल दिया है।

शाम को उस व्यक्ति ने एक बाल्टी ली, उसमे ताजे फल रखे और उस घर के दरवाजे की घंटी बजायी।

उस घर के लोग बेचैन हो गये और वो सोचने लगे, कि वह उनसे सुबह की घटना के लिये लडने आया है..!

अतः वे पहले ही तैयार हो गये और बुरा भला बोलने लगे।

मगर जैसे ही उन्होने दरवाजा खोला, वे हैरान हो गये। रसीले ताजे फलों की भरी बाल्टी के साथ,
मुस्कान चेहरे पर लिये नया पडोसी, सामने खडा था…! सब हैरान थे।
.
.
.
.
.

उसने कहा — जो मेरे पास था, वही मैं आपके लिये ला सका…!

सच है जिसके पास जो है, वही वह दूसरे को दे सकता है..!

जरा सोचिये, कि आपके पास दूसरो के लिये क्या है..?

दाग तेरे दामन के धुले ना धुले,
नेकी तेरी कही तुला पर तुले ना तुले।
मांग ले अपनी गलतियो की माफी खुद से,
क्या पता आँख कल ये खुले ना खुले ?

प्यार बांटो प्यार मिलेगा,
खुशी बांटो खुशी मिलेगी……



More In Motivational Quotes